राउंडटेबल ने लगाए रांची में दो हजार पौधे
रांची (ब्यूरो) । समारीटन राउंडटेबल 244, लेडीज़ सर्कल 169 ने केसी रॉय मेमोरीयल स्कूल के विद्यार्थियों संग संयुक्त रूप से राजधानी रांची में दो हज़ार सैप्लिंग का पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल केसी रॉय स्कूल के साथ संयुक्त तौर पर किया जिसमें स्कूल के एक छात्र को एक वृक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी, जिससे की पौधों की सही देखभाल एवं पोषण हो पाए। लाखों रुपए के इस प्रोजेक्ट की कुल लागत का निर्वहन रांची समारीटन राउंडटेबल 244 एवं लेडीज़ सर्कल 169 के सदस्य करेंगे।एरिया सिक्सटीन चैरमैन
इस अवसर पर चयरपर्सन प्रीति सराफ एवं चैरमैन अविनाश जैन ने बताया की इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को पौधे की देखभाल करना है एवं उसकी ग्रोथ को मोनिटर करना है, जिसे उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों में वृक्ष के प्रति समर्पण भाव जगाना एवं वृक्ष का सही देखभाल दोनो है। इस प्रोजेक्ट के सफल आयोजन में के सी राय स्कूल के निदेशक प्रणव रॉय, प्रिन्सिपल अभिषेक हरित, रांची समारीटन राउंडटेबल के उपाध्यक्ष आकाश खोसला, सचिव आयुष मोदी का विशेष योगदान रहा। रांची समारीटन राउंडटेबल के अध्यक्ष अविनाश जैन, लेडीज़ सर्कल चैरपर्सन प्रीति सराफ, एरिया चैरपर्सन ख़ुशबू सिंघानिया, आकाश खोसला,पौरुष जैन, आयुष मोदी, पीयूष सरावगी, शिखा खोसला, वर्तिका राजगढय़िा, साकार मोहता, संचित राजगढय़िा, नीतीश जयसवाल, नेहा खेमका, अंशु गुप्ता एवं अन्य सदस्य प्रोग्राम में मौजूद रहे।