रोटरी क्लब के बोर्ड के सदस्यों को दिलाई गई शपथ


रांची (ब्यूरो) । रोटरी क्लब ऑफ रांची ने रोटरैक्ट क्लब ऑफ राइजिंग रांची की स्थापना की। इस संस्था का उद्देश्य युवाओं के नेतृत्व में समाज सेवा और विकास को बढ़ावा देना है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने क्लब के पहले अध्यक्ष प्रशांत सिंह को चार्टर्ड प्रमाणपत्र देकर पूरे बोर्ड के सदस्यों को शपथ दिलाई। इस क्लब के सलाहकार रोटरी रांची के रोटेरियन अमित अग्रवाल बनाये गये है। चार्टर प्रेसिडेंट प्रशांत रंजन और चार्टर सेक्रेटरी दीक्षा राय समेत अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसमें आयुष साहू (समुदाय सेवा निदेशक), ऋषव (व्यावसायिक सेवा निदेशक) और पारुल (रोटरी फाउंडेशन चेयर) ने भी अपने पदों की जिम्मेदारी संभाली।प्रतिबद्धता की सराहना
समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन दीपक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर क्लब के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्लब की समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इसके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अमित अग्रवाल, रोटेरियन गौरव बागरॉय और रोटेरियन ख्याति ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर ज़ोनल रोटरैक्ट प्रतिनिधि जय गाबा और पास्ट डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट प्रतिनिधि नंदिनी बंगार भी उपस्थित थी। रोटरैक्ट क्लब ऑफ सेंट जेवियर्स कॉलेज, रोटरैक्ट क्लब ऑफ जिन्निया, और रोटरैक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड के सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और रोटरैक्ट क्लब ऑफ राइजिंग रांची के साथ समाज सेवा और नेतृत्व विकास की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

Posted By: Inextlive