रांची में बिना नियम कानून चल रहे रूफटॉप बार एंड रेस्टोरेंट, पीआईएल
रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची में रूफटॉप रेस्टोरेंट लाउंज एंड बार में देर रात तक सेलिब्रेशन के दौरान म्यूजिक और साउंड के कारण इन इलाकों में रहनेवाले लोग परेशान हैैं। मोरहाबादी से लेकर लालपुर, कडरू, ओवरब्रिज, किशोरगज इलाके में रहने वाले लोग इन रूफ टॉप पर बने बार एंड रेस्टोरेंट की आवाज से परेशान हैं। लोगों ने कई बार लिखित में निगम से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन लोगों को कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। अब इन रूफटॉप रेस्टोरेंट्स का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। पीआईएल के माध्यम से हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई है कि इन रूफ टॉप पर बने बार से हमे बचाएं। हाईकोर्ट में पीआईएल
रांची में किशोरों को शराब और हुक्का परोसने वाले रूफटॉप बार और लाउंज के खिलाफ सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि राजधानी के कई रूफटॉप बार एवं लाउंज 25 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब और हुक्का परोस रहे हैं। इससे युवाओं के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जनहित याचिका में उत्पाद एवं मद्य निदेशक, डीजीपी, एसएसपी एवं कई अंचल अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया है। प्रार्थी सुनील कुमार सिंह ने पीआईएल के माध्यम से शहर में अवैध रूप से संचालित रूफटॉप बार का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।देर रात तक गाना हाल के दिनों में राजधानी रांची के 18 से 20 साल के युवा ओपन रूफ टॉप बार में देर रात तक थिरकते रहते हैं। जमकर वहां पार्टी चलती है, लोग नशा करते हैं और देर रात तक डिस्को डांस होता है। मोरहाबादी इलाके में बना रूईन हाउस में वहां आसपास रहने वाले लोगों का तो नींद ही खराब हो चुकी है, तेज आवाज के साथ उस इलाके के अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी परेशान रहते हैं।नक्शा पास करते समय छत खाली रांची के सभी रूफटॉप रेस्टॉरेंट्स, बार के अधिकतर भवनों ने नक्शा पास कराने के समय भवन की छतों को खाली दिखाया था, लेकिन नक्शा पास कराने के बाद उसपर अवैध तरीके से स्थायी या अस्थायी स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है। भवन की छत पर किसी भी तरह की कॉमर्शियल एक्टिविटीज की अनुमति नहीं है। पानी टंकी से लेकर अस्थायी स्ट्रक्चर तक का नक्शा सैंक्शन के समय ही देना पड़ता है। ऐसे में छत पर रखी गई कोई भी अमेनिटीज जिन्हें नक्शा पास कराते हुए नहीं दिखाया गया है, वो गैरकानूनी है।कॉकटेल और मॉकटेल
रूफटॉप लाउंज में बार को खास जगह दी गयी है। मेट्रो सिटी की तरह अब रांची के लाउंज में भी बार कॉकटेल एंड मॉकटेल का विकल्प मिल रहा है। दोस्तों संग हैंगआउट करने पहुंचने वाले लोग इस मेन्यू का जमकर लाभ उठा रहे हैं। इस मेन्यू के क्लासिक कॉकटेल में आइसलैंड आइस्ड टी, मोजिता, पिनाकोलाडा, ब्लडी मेरी, मार्गेरिटा, विस्की सॉर, लीट जंबो, ओल्ड फैशन्ड, क्लासिक मार्टिनी, आइरिश क्रीमस्केल और मॉकटेल में ब्लू लगून, ब्लैक रोज, ऑरेंज एंड कैफि लाइम, वाटर मिलन कूलर के अलावा कई अन्य विकल्प मौजूद हैं।