क्राइम रोकने के लिए आम लोगों की भी भूमिका
रांची (ब्यूरो) । मिथिला समिति कालीनगर नामकुम बुद्धिजीवियों की ओर से कालीनगर में नामकुम थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव के तीन माह प्रशिक्षण कार्याकाल पुरा होने के अवसर पर स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व डीएसपी सह झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे मृत्युन्जय कुमार श्रीवास्तव व पूर्व डीएसपी लगनू हंस शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत समिति के आनंद मोहन ठाकुर, कर्नल भगवान यादव दुर्गा शंकर झा, डॉ अनुज कुमार व प्रभाष झा के द्वारा मिथला समाज के पंपरा के अनुसार पगड़ी सहित अन्य समाग्री देकर स्वागत किया।पुलिस से लें सहयोग
समारोह को संबोधन करते हुए आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए आम लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक लोगों को चाहिए कि वे अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपने आस-पास में हो रही बुराइयों को दूर करने के लिए आवज उठाने के साथ-साथ पुलिस से सहयोग से उसे दूर करें। इस मौके पर मंच का संचालन समाजसेवी मनोज कुमार सिंह व धन्यवाद रविन्द्र मोहन झा ने किया। इस मौके पर बरगांवा मुखिया अनिता तिर्की, उप मुखिया सुबोध सिंह टनटन,मुन्ना झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।