कॉम्पटीशन से स्टूडेंट्स में साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा


रांची (ब्यूरो) । छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, बूटी रोड, रांची में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी-अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देना था। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने प्रकृति, देशभक्ति, दोस्ती, मां का प्यार, और विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। हर कविता में छात्रों की मौलिकता और सृजनशीलता झलक रही थी। प्रतियोगिता के समापन पर, प्रधानाचार्य सुखनाथ महतो ने छात्रों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की साहित्यिक रुचि को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी प्रोत्साहित करती हैं। प्रधानाचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सीयूईटी में शानदार प्रदर्शन
डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची के आठ विद्यार्थियों ने सीयूईटी 2024 में सात सौ से ज्यादा अंक स्कोर किया है। सृजा दत्ता 893,विभू साकेत 834, आशीर्वाद तिवारी 775,नौशीन इमरान 769, रितुल तिवारी 760, कुमार राज रौशन और शुभम मयंक उरांव 726 तथा अमरेश राज 708 स्कोर किया। अमरेश राज को राजनीति विज्ञान में और विभू साकेत को बिजऩेस स्ट्डीज में 200 में 200 अंक प्राप्त हुए हैं। प्राचार्य डॉ तापस घोष ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा उनके मनचाहे कॉलेज में एडमिशन की शुभकामनाएं दीं हैं।

Posted By: Inextlive