मादक पदार्थों पूरे परिवार पर बुरा प्रभाव


रांची (ब्यूरो) । रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में आरयू की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में प्रभात फेरी सह संकल्प सभा का आयोजन आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में बेसिक साइंस परिसर में आयोजित की गई। इस अवसर पर संकल्प सभा को संबोधित करते हुए डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों का प्रयोग से पूरे परिवार पर बुरा प्रभाव पडता है एवं इससे परिजनों विशेषकर महिलाएं और ब'चे अत्यंत असुरक्षित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का कोई सदस्य नशे का सेवन करता है उसका जीवन तो संकट में आता ही है परंतु उसका दुष्परिणाम भी परिजनों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने एनएसएस के युवाओं से मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।बेसिक साइंस कैंपस से


संकल्प सभा के पश्चात मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो बेसिक साइंस परिसर से प्रारंभ हो कर डीएस पी एम यू, केंद्रीय पुस्तकालय, नीलाम्बर पीताम्बर पार्क, मान्या पैलेस, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, रेड क्रॉॅस भवन, उपयुक्त आवास, राजकीय अतिथिशाला होते हुए पुन: बेसिक साइंस परिसर में समाप्त हो गया.प्रभात फेरी का नेतृत्व एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमश: रिकेष एवं दीक्षा ने किया।

प्रभात फेरी के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवक जो करेगा मादक पदार्थों का सेवन- उसका जीवन जल्दी उठ जाएगा, जीवन को हां- नशे को ना, नशे का लत--जीवन अंत, युवाओं ने ठाना है- झारखंड को नशा मुक्त बनाना है, नशा के विरुद्ध संकल्प- जीवन है विकल्प, मादक पदार्थों के विरुद्ध युवाओं ने ली अंगडाई- ये तो है लंबी लडाई आदि नारे लगा रहे थे। आज के कार्यक्रम में आरयू 12 विभिन्न विश्वविद्यालय विभागों एवं महाविद्यालयों के लगभग 145 एनएसएस के स्वयंसेवक शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमश: सुरभि, दिवाकर, संकल्प, अंकित, क्षणिका, आस्था, स्वरा, खुशी, उदय, आर्या मिंज, प्रेरणा, अंश, श्रुति, मुस्कान, लक्की, कार्तिक आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Posted By: Inextlive