दफ्तर में जमा पानी निकालने में लगा करंट, मौत

RANCHI : नेशनल रेसलर विशाल कुमार (30) की मंगलवार को करंट लगने से हुई मौत से पूरा खेल महकमा स्तब्ध है। परिजनों, सगे-संबंधियों, दोस्तों, खिलाडि़यों और खेल प्रेमियों में शोक की लहर है। उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रही है कि शहर और राज्य का नाम रौशन करने वाला उनका प्यारा पहलवान अब इस दुनिया में नहीं थी। विशाल के दर्दनाक मौत से जहां उनकी आंखें नम थी, वहीं जुबां से यही बात निकल रही थी कि अखाड़े में अपनी ताकत से दूसरों को परास्त करने वाला विशाल अपनी ही जिंदगी की जंग हार गया। वे विशाल के परिजनों को सांत्वना तो दे रहे थे, पर खुद की आंखों से बह रहे आंसू को नहीं रोक पा रहे थे।

जमीन पर गिरा था विशाल

कचहरी रोड में जयपाल सिंह स्टेडियम के पास स्थित झारखंड स्टेट रेसलिंग एसोसिएशन के दफ्तर के पास बिजली के तार के झटके ने विशाल की जिंदगी छीन ली। यहां करंट लगने से विशाल गिरा पड़ा था। एक युवक ने जब उसे इस हाल में देखा तो उसकी जानकारी रेसलर एसोसिशन के भोलानाथ सिंह को दी। आनन-फानन में भोला नाथ सिंह व अन्य लोग विशाल को लेकर सदर हॉस्पिटल आए। चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन पांच मिनट के बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

लटक रहा था तार

विशाल को करंट लगने की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामनंदन मंडल घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने जब यहां का जायजा लिया तो पोल के पास बिजली का तार लटक रहा था। आखिर ये तार कैसे झूलकर नीचे आया, इसकी वजह तलाशी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी तार की चपेट में आने से एक पहलवान की जान चली गई।

खेलप्रेमियों में शोक की लहर

विशाल की मौत के बाद सदर हॉस्पिटल से लेकर रिम्स तक खेल प्रेमियों की भीड़ लगी रही। रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद विशाल का देर शाम हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। विशाल की मौत पर झारखंड कुश्ती संघ के भोलानाथ सिंह, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार सहित कई खेल प्रेमियों ने गहरा दुख प्रकट किया है।

रेसलिंग में लहराया परचम

भूतहा तालाब के समीप स्थित घर में अपने मां-पिता के साथ विशाल रहते थे। दस सालों से वे रेसलिंग से जुड़े हुए थे। पिछले साल सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के 74 किलोग्राम कैटेगरी में उसने ऑल इंडिया में चौथा स्थान प्राप्त किया था। स्टेट लेवल पर उसने कई प्रतियोगिताएं जीती थीं। विशाल ग्रीको रोमन में झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट किया था.इन दिनों वे युवा पहलवानों को प्रशिक्षित कर रहे थे।

Posted By: Inextlive