श्रीश्याम मंदिर में जया एकादशी पर विशेष अनुष्ठान


रांची (ब्यूरो) । जय जय जय खाटू के वासी, जय जय बाबा श्याम शरणागत, हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम के ताली कीर्तन से प्रात: 8:30 बजे श्रृंगार आरती के बाद हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। मौका था भादो माह की कृष्ण पक्ष की जया एकादशी के पूजन दर्शन का। मंदिर में प्रात: 5 बजे से भक्तजन उमर पड़े। भक्तजन अपनी अरदास के साथ खाटू नरेश के दरबार में मत्था टेक रहे थे। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि जया एकादशी के अवसर पर मंदिर में विराजमान खाटू नरेश लड्डू गोपालजी, शिव परिवार, हनुमानजी व गुरुजनों को नवीन पोशाक (बागा) पहनाया गया। लाल गुलाब, पीला गेंदा, रजनीगंधा, तुलसीदास मुर्गान की मोटी-मोटी फूल मालाओं से मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं को सजाया गया। मौके पर रिद्धि सिद्धि व प्राचीन तैल चित्रों को भी फूलों से सजाया गया। फिर गुलाब के विशेष रूह इत्र से खाटू नरेश का मसाज करके गोधूलि बेला के पहले मंदिर के कपाट खोले गए। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के आचार्य ने सभी गर्भ गृह की सजावट की।अखंड जोत जलाया


विशेष श्रृंगार सेवा राजेश सिंघानिया, सारिका सिंघानिया, रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा सरावगी, पंचमेवा प्रसाद संजीवनी साहू एक भक्त ने गिरी गोला व एक भक्त ने फल प्रसाद की सेवा निवेदित की। भादो मास की जया एकादशी का मुख्य समारोह रात 9:30 बजे प्रारंभ हुआ। राजेश सिंघानिया, सारिका सिंघानिया, हर्ष सिंघानिया ने खाटू नरेश की अखंड जोत प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा पंचमेवा विभिन्न फल केसरिया दूध रबड़ी नारियल मगही पान आदि का प्रसाद अर्पित कर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना कर खाटू नरेश के दरबार में मत्था टेका। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान करवाया। भजन-संकीर्तन पर झूमे श्रद्धालु

मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में 3 घंटे का भजन संकीर्तन व संगीतमय भजन कार्यक्रम हुआ। वाद्ययंत्रों की मधुर धुन स्वर से भक्तजन श्री श्याम नाम की गंगा में डुबकी लगा रहे थे। श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, साकेत गौरव अग्रवाल, मोनू मनोहर केडिया, अनुज मोदी, अशोक शर्मा, पंकज गाड़ोदिया, वेद भूषण जैन, पवन शर्मा, मदन सोनी, तनय काठपाल, निखिल नारनोली, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल, राजेश कटारुका ने एक से बढक़र एक भजनों का गायन करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भजनों के प्रवाह में भक्तजन झूमकर नाच-गा रहे थे। देर रात महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संजय सराफ, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार, श्याम सुंदर जोशी आदि ने भक्तजनों को प्रसाद अर्पित किया। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

Posted By: Inextlive