सेवन स्टार्स एकडेमी रांची में गणतंत्र दिवस
रांची (ब्यूरो) । सेवन स्टार्स एकडेमी हेहल रांची में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूल के निदेशक डॉक्टर बिंदेश्वर बेक ने झंडोतोलन किया। मौके पर ब'चों ने राष्ट्रभक्ति से प्रेरित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। डॉक्टर बेक ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश आगे बढ़ा है, समाज आगे बढ़ रहा है, ब'चे भी आगे बढ़ते चलें। देश का भविष्य उनके हाथों में है। इसलिये अ'छी शिक्षा ग्रहण कर,अ'छा संस्कार पाकर देश की सेवा करें। शिक्षक, माता पिता की हमेशा सम्मान करें। मौके पर किसी सोनामोती तिग्गा, सचिव सीमा तिग्गा, प्रशासक प्रफुल्ल कुमार विद, उप प्राचार्य रितु प्रिया, सुरेश सिंह, सुशील कुमार, अमर अमीप, नामलेंन पूर्ति, निशा कुमारी, कनकलता क'छप, शीला कुमार, मुक्ता भरोति जोजो, जुली क'छप आदि मौजूद थे।फातमा कॉलेज में मना गणतंत्र दिवस
फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिसर में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज सचिव एम आलम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने अपने बधाई संदेश में सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छ, खुशहाल, शिक्षित तथा विकसित भारत बनाने के लिए पूर्ण समर्पण
भाव से संकल्पित होने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि हरमन नदीम ने अपने संबोधन में राष्ट्र की शांति, एकता और अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ। मौसमी कुमार ने देश के प्रति निष्ठा और प्रेम रखने एवं ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वाह करने की प्रेरणा दी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राष्ट्र भक्ति एवं देशप्रेम से ओत-प्रोत आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।