जयपुर के इमिटेशन ज्वेलरी के खूबसूरत कलेक्शंस उपलब्ध


रांची (ब्यूरो) । कार्ट सराय रोड, अपर बाजार स्थित श्री सिद्धिविनायक, हाउस ऑफ़ इमिटेशन ज्वेलरी की रिओपनिंग मंगलवार को हुई। उद्घाटन नौ कन्याओं के द्वारा किया गया। प्रतिष्ठान में रांची वासियों को जयपुर के इमिटेशन ज्वेलरी के खूबसूरत कलेक्शन उपलब्ध मिलेंगे। यहां वेडिंग कलेक्शन से लेकर के फैशन ज्वेलरी, तंजौर ज्वेलरी, राजवाड़ा ज्वेलरी, कुंदन, पोल्की, फिन्यूज़न ज्वेलरी के साथ हीं विक्टोरियन पोल्की, मोजो नाइट, अनकट में विस्तृत वेराइटी देखने को मिलेंगे। प्रतिष्ठा की संचालिका नेहा अडूकिया ने बताया सिद्धिविनायक के कलेक्शन रांची वासियों को जरूर पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं की सजने संवरने की हर चीजें उपलब्ध हंै।जेनिथ व पीसी एक्सपर्ट में लगन ऑफर
पुरुलिया रोड विमलानंद टावर स्थित जेनिथ इन्फोटेक और पीसी एक्सपर्ट मल्टी ब्रांड स्टोर में छठ और लगन को देखते हुए कई ऑफर हर ब्रांड के डेस्कटॉप, लैपटॉप, प्रिन्टर पर आर्कषक ऑफर दिया जा रहा है। यहां डेल, एचपी,लेनोवो, असुस, केनन, ब्रदर सभी ब्रांड के डेस्कटॉप, लैपटॉप, प्रिन्टर, उपलब्ध है। जहां लैपटॉप 25,000 रुपए से शुरु है। साथ ही एचपी प्रिन्टर की खरीद पर आर्कषक गिफ्ट मुफ्त दिया जा रहा है। डेस्कटॉप आई-3 15499 रुपए से शुरु है, जबकि डेस्कटॉप आई-5 17,999 रुपए से शुरु है। साथ ही हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है। यहां ओपन बॉक्स लैपटॉप, रीफरबिस लैपटॉप उपलब्ध है, साथ ही यहां सेल्स एंड सर्विस भी उपलब्ध है। यह जानकारी प्रतिष्ठान के संचालक रणधीर ने दी।

Posted By: Inextlive