नीरजा सहाय स्कूल रांची में मना अक्षय ऊर्जा दिवस
रांची (ब्यूरो) । स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नवमी की आंचल ने भाषण में कहा कि अक्षय ऊर्जा प्राकृतिक स्रोतों से उत्पन्न होती है, जिन्हें समय के साथ पुन: भर दिया जाता है जैसे कि सौर पवन और जल$ भारतीय ऊर्जा दिवस का लक्ष्य अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और सीमित संसाधनों के दोहन को कम करना है$ कक्षा छठी की सलोनी ने अपनी कविता में अक्षय ऊर्जा द्वारा अपने भविष्य को उज्वल बनाने की बात कही। $बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अक्षय ऊर्जा की जानकारी दी $कक्षा सातवीं की सुबोश्री बनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा जिसमें सौर ऊर्जा से बिजली बनाने पनबिजली बनाने की चर्चा की$मेदांता में फ्री कैंप 23 को
मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, रांची के ग्राउंड फ्लोर की ओपीडी में 23 अगस्त को बाल हृदय रोग नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा$ यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक खुला रहेगा जिसमें आकर परिजन अपने बच्चे-बच्चियों की स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं$ पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार गुप्ता स्वास्थ्य की जांच कर सलाह देंगे$ हॉस्पिटल के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि बहुत सारे ऐसे बच्चे होते हैं जिनमें हृदय रोग के लक्षण रहते हैं, पर उनके परिजन विशेषज्ञ डॉक्टर की जगह अन्य डॉक्टर से इलाज कराने को मजबूर हैं$ यह शिविर उन बच्चों के लिए वरदान साबित हो सकता है$ साथ ही ऐसे बच्चे जिनमें हृदय रोग के लक्षण हैं पर उनके परिजन इस रोग से अनभिज्ञ रहकर इलाज कराते हैं, तो ऐसे परिजन भी इस शिविर में आकर लाभ उठा सकते हैं$