रांची महिला खिलाडिय़ों ने झटके तीन मेडल
रांची (ब्यूरो) । दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे सिकोकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग ले रहे झारखंड के खिलाडय़िों ने अपना उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में खिलाडय़िों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक राज्य के नाम किये.वहीं पुरुष वर्ग में एक पदक जीते।सभी विजेता खिलाडियों को साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हंशी भरत शर्मा एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा ने पदक पहनाया।जूनियर वर्ग में अनुष्का कुमारी 48 किलो वजन वर्ग के कुमिते में रजत पदक जीता।कुमिते में सिल्वर मेडल
कैडेट वर्ग में खुशबू कुमारी को 68 किलो वर्ग के कुमिते में रजत पदक। कैडेट वर्ग में पूनम सोनी को 54 किलो वर्ग के कुमिते में कांस्य पदक पदक। वहीं पुरुष वर्ग में रघु तनमय पहन में 68 किलो वर्ग के कुमिते में रजत पदक जीता.सभी सफल खिलाडिय़ों को सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा बधाई दी। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि महिला खिलाडय़िों ने जिस प्रकार आज अपने उम्दा प्रदर्शन से राज्य के लिए पदक जीता है यह अन्य खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा साबित होंगे।