यूथ फेस्टिवल से लौटे रांची यूनिवर्सिटी के कंडीडेट्स
रांची (ब्यूरो) । 37वें इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव, जो कि इस बार बरहमपुर यूनिवर्सिटी में हुआ था, से लौटे प्रतिभागियों का सम्मान मंगलवार को भौतिकी (स्नातकोत्तर विभाग) में कुलपति, प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा के हाथों हुआ$ अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने प्रतिभागियों को पहले ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें आगे बढ़ कर रांची विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया$ उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे हम अपने आप को बेहतर बना सकते हैं। मकड़े की कहानी
डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सुदेश साहू ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे इसी तरह आगे मेहनत करें और बढ़ते रहें$ भौतिकी के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर संजय डे ने किंग ब्रूस और मकड़े की कहानी सुनाई और कहा की जैसे मकड़ी ने हार नहीं मानी और सफलता प्राप्त की, वैसे ही सभी को अंतिम समय तक प्रयास करना चाहिए$ डॉ। पूनम निगम सहाय, ओवरऑल इंचार्ज एवं टीम मैनेजर ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभेच्छा देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की साख उनके हाथ में है$ यथासंभव, सभी को उसकी गरिमा बढ़ाने का दायित्व है$ इसलिए अभ्यास में कोई कमी नहीं छोडऩी चाहिए$ प्रतिभागियों ने अपने अपने संस्मरण साझा किए$ टीम मैनेजरस विपुल नायक एवं सुजीत कुमार शर्मा, एकंपनिस्ट मनीष कुमार ने भी अपने विचार रखे$ डॉ सुनील सिंह, जितेंद्र, युवराज, शिवम, मान्या, आकाश आदि सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।