कल से शुरू होगी 40वां सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप


रांची (ब्यूरो) । पुदुचेरी ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन और भारतीय ताइक्वांडो महासंघ द्वारा आयोजित 40वां सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 18 से 20 अक्टूबर को पांडिचेरी के राजीव गांधी इंदौर स्टेडियम में आयोजित होने वाले चैंपियनशिप में कल झारखंड ताइक्वांडो की टीम झारखंड ताइक्वांडो के वरीय सदस्य एवं रांची जिला के सचिव सैय्यद फारुक नदीम कोच के नेतृत्व में धनबाद अल्ल्पुज़ा एक्सप्रेस रवाना हुआ। टीम में देवघर, हजारीबाग, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, गोड्डा, के खिलाडिय़ों का चयन देवघर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में की गई थी। ये करेंगे प्रतिनिधित्व
खिलाडी जो झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे उनमें अविनाश नारायण सिंह,आदित्य नारायण सिंह,रोशन कुमार चौहान,उत्कर्ष सिंह,हर्षित राज,चेतन कुमार,दीपक कुमार, मनजीत सिंह, अकीब जावेद, वहीं महिला खिलाडिय़ों में बुधेश्वरी कुमारी, राजनंदिनी, नीरा कुमारी, अंजली केशरी का नाम शामिल है। सभी खिलाडिय़ों को झारखंड ताइक्वांडो के सचिव नीरज कुमार उपाध्यक्ष मनोज कुमार कोषाध्यक्ष बमबम कुमार देव संयुक्त सचिव रबीउल हुसैन, दिलीप कुमार, राजीव रंजन,देवघर ताइक्वांडो के अध्यक्ष अनूप कुमार, संरक्षक जेसी राज ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। साथ ही जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई। ये जानकारी संघ के सचिव सैय्यद फारुक ने दी।

Posted By: Inextlive