समर कैंप में रांची के स्टूडेंटस को मिलेगा सर्टिफिकेट
रांची (ब्यूरो) । रविवार को वाईएमसीए (कांटाटोली) एवम् स्पोर्ट्स योगा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया। यह समर कैंप 26 मई से 2 जून तक चलेगा। समर कैंप का समय संध्या 5.00 बजे से 6.00 बजे तक है। इस समर कैंप में सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। समर कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। समर कैंप का उदघाटन वाईएमसीए के महासचिव चोनस कुजूर, स्पोर्टस योगा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव शुशांता भट्टा के द्वारा किया गया। इस कैंप का संचालन अर्पिता चक्रवर्ती, इंदु कुमारी महतो एवम् राहुल पोद्दार के द्वारा किया जायेगा।डेंटल कैंप में 36 की जांच
रविवार को कॉसमॉस युथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट, लालपुर, रांची द्वारा आयोजित नि:शुल्क दंत (डेंटल) चिकित्सा शिविर में आए करीब 36 से अधिक मरीजों के दंत (डेंटल) की जांच की गई। शहर में समाज के जरूरतमंदों के लिए प्रमुख दंत शल्यचिकित्सक, विशेषज्ञ डॉ। सजीत कुमार, और दंत शल्यचिकित्सक, विशेषज्ञ डॉ। ऋषिका सिन्हा भी मौजूद थे। एक्स-रे जांच परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें उचित परामर्श दिए। जांच के दौरान पाए गए 30 गंभीर मरीजों को नि:शुल्क एक्स रे के साथ दवा और पेस्ट भी दिया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक देबाशीष राय के साथ सभी सदस्य भी मौजूद थे।