जेई एग्जाम का जल्द रिजल्ट जारी करे सरकार


रांची (ब्यूरो) । झारखंड डिप्लोमा स्तर (जूनियर इंजीनियर) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिमाण 28 फरवरी को जारी हो गया है। 4 और 5 मार्च को प्रथम चरण और 4/5 को अनुपस्थित 48 अभ्यर्थियों का 14 मार्च को द्वितीय चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया, लेकिन विभाग आवंटित करके अंतिम परिणाम 6 मार्च को ही जारी कर दिया गया। उस दिन 78 अभ्यर्थियों को बगैर कारण बताए लंबित रख दिया। 7 मार्च को कुछ अभ्यर्थी आयोग गए थे वहां उन्हें बताया गया था। 14 मार्च से पहले दे दिया जायेगा पर अब अचार संहिता भी खत्म हो चुका है। अभ्यर्थी को ये उम्मीद थी कि कम से कम आचार संहिता खत्म होते ही दे दिया जायेगा। लेकिन अभी तक नहीं आया है अभ्यर्थी आए दिन आयोग का चक्कर लगा रहे हैं पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अब तो आने वाले दिनों में नगर निकाय का चुनाव और बाकी परीक्षा की भी तिथि जारी होगी ऐसे में असैनिक अभियंत्रण के कुल 126 जूनियर इंजीनियर पद के अभ्यर्थी अंतिम परिणाम सहित विभाग आवंटन के लिए बहुत चिंतित हैं।इस्तीफा देकर आए हैं
बहुत कोई अपने पुराने नौकरी से इस्तीफा देकर आए हैं तो बहुत कोई का एजुकेशन लोन पर ब्याज बढ़ रहा है,जबकि बाकी अन्य साथी जिनका यही परीक्षा से उस समय रिजल्ट आ गया उन्हें अब 3 महीने की सैलेरी मिल चुकी है और 126 लंबित अभ्यर्थी अभी भी इसी उम्मीद में हैं की अंतिम परिणाम सहित विभाग आवंटन का लिस्ट कब आएगा। अभ्यर्थी आज भी आयोग गए थे पर आयोग का रवैया ढुल मूल है अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही जेई के अभ्यर्थी आंदोलन करने को मजबूर हो होंगे।

Posted By: Inextlive