पशु तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई
-डोरंडा थाना क्षेत्र से 315 मवेशी छुड़ाए गए, पर तस्कर भाग निकले
-सिटी एसपी को मिली थी गुप्त सूचना, देर रात की गई छापेमारी RANCHI(25 Aug.): रांची पुलिस ने गुरुवार देर रात गो-तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि, एक भी तस्कर मौके से गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। डोरंडा क्षेत्र के हाईकोर्ट के पास स्थित फ्रेंड्स कंपाउंड से फ्क्भ् मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। कंपाउंड में मवेशियों को जमा कर रखा था। सिटी एसपी अमन कुमार को इसकी सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने डोरंडा पुलिस के साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है, कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर वहां से भाग निकले। डोरंडा थाना में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिटी एसपी ने की छापेमारीछापेमारी के बाद सिटी एसपी ने अतिरिक्त जवान मंगवाकर सभी मवेशियों को एचईसी स्टेडियम भेजा, जहां मवेशियों को रखा गया। शुक्रवार को उनकी जब्ती सूची तैयार की गई। इसके बाद लगभग 90 मवेशियों को कांके गौशाला भेज दिया गया। यहां पर्याप्त जगह नहीं रहने की वजह से बचे मवेशियों को जमशेदपुर और धनबाद भेजने की तैयारी चल रही है।
इलाके में तनावछापेमारी के बाद डोरंडा इलाके का माहौल तनावपूर्ण है। गली मोहल्ले में पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा है। कोई तस्करों को कोस रहा, तो कोई पुलिस को। इन चर्चाओं के बीच लोग गोलबंद हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इससे पहले तनावपूर्ण इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी। थाने में अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिए गए हैं। देर रात तक पुलिस इलाके में गश्त करती रही।
बॉक्स। इधर, लोअर बाजार क्षेत्र से भी क्ब् पशु जब्त इधर, लोअर बाजार थाना पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला स्थित एक खाली जगह से क्ब् मवेशियों को बरामद किया है। मोहल्ले के खाली जगह में मवेशी लावारिस हालत में रखे गए थे। मवेशियों का कोई दावेदार सामने नहीं आया। पुलिस ने सभी को जब्त कर ओरमांझी स्थित गोशाला भेज दिया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात गो-तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।