रांची के कांफ्रेंस पर विस्तार से किया विचार
रांची (ब्यूरो) । आरपीएस अस्पताल में नेशनल बर्न एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएबीआई) के वार्षिक अधिवेशन कार्यकारिणी की बैठक जेसीए स्टेडियम परिसर में आयोजित हुई। बैठक में होने वाले कांफ्रेंस के हरेक पहलुओं पर विस्तार से विचार हुआ। बैठक में अधिवेशन के संरक्षक डॉ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें आयोजन समिति के डॉ अरविंद प्रकाश , डॉ अनंत सिन्हा, अध्यक्ष नेशनल बर्न एसोशियेशान ऑफ इंडिया, डॉक्टर राजकुमार पाठक के साथ कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर विक्रांत रंजन, रिम्स, डॉक्टर प्रियंका करकेट्टा रिम्स, डा तनय सिन्हा देव कमल अस्पताल, डा प्रिंस गुप्ता, मेडिका अस्पताल उपस्थित थे।इस कांफ्रेंस में देश और विदेश के 300 से अधिक प्लास्टिक सर्जन जो जले रोगियों की चिकित्सा में विशेष दक्षता रखते हैं, भाग लेंगें, विश्व
में वर्तमान में जले रोगियों की आधुनिक स्थिति से प्रतिभागियों को अवगत कराएंगे, झारखंड के जले रोगियों के चिकित्सा को इस अधिवेशन के बाद नया आयाम मिलेगा।
बच्चों में बांटा स्टेशनरी
माहेश्वरी महिला समिति, रांची के सौजन्य से हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एचआई आवासीय परिसर में कमजोर खासकर स्लम एरिया के बच्चों के बीच पठन-पाठन एवं अन्य उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति की उपाध्यक्ष अनीता साबू, सचिव विमला फलोर, कोषाध्यक्ष सरला चितलांगिया, सदस्य सीमा मालपानी एवं शारदा लड्डा उपस्थित थीं।मौके पर अनिता साबू ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देना सराहनीय कार्य है। इस दिशा में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कर्मी ललन कुमार मिश्र एवं गृहणी नेहा मिश्र का योगदान प्रशंसनीय रहा। उक्त कार्य सहयोग एवं जानकारी मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने दी।