Ranchi News : रांची सिटी को रखा क्लीन तो अवार्ड भी गए जीत
रांची(ब्यूरो)। दुर्गोत्सव में नगर निगम की ओर से कराए गए कंपीटिशन में हरमू पंच मंदिर को पहला, महावीर मंदिर, जोड़ा तालाब, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी को दूसरा और श्री श्री दुर्गा पूजा समिति को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तीनों विजेताओं को नगर निगम ऑफिस में पुरस्कार सौंपा गया है। साथ ही समिति से जुड़े सदस्यों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांची नगर निगम द्वारा दुर्गोत्सव के दौरान कई अलग-अलग इवेंट और कंपीटिशन कराया गया था। इसमें स्वच्छ पूजा पंडाल, सुंदर फूड स्टॉल जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं। स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर कुल 200 अंक निर्धारित किए गए थे। 170 अंक के साथ हरमू पंच मंदिर पहले, 140 नंबर प्राप्त करके महावीर मंदिर, जोड़ा तालाब, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी दूसरे और 123 अंकों के साथ तृतीय स्थान श्री श्री दुर्गा पूजा समिति को मिला। तीनों विजेता पूजा समितियों को क्रमश: 25, 15 और 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। इसके अलावा नगर आयुक्त अमित कुमार द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पूजा समितियों के प्रतिनिधियों शॉल प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी गईं। मौके पर उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एक निरंतर और हर दिन चलने वाली प्रक्रिया है। जिसे हमें अपनी जीवनशैली में प्राथमिकता देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में सभी शहरवासियों की सहभागिता अहम है। विसर्जन के लिए बनेगा कृत्रिम विसर्जन स्थल नगर आयुक्त ने बताया कि वाटर रिर्सोसेस पर लगातार असर पड़ रहा है। जलाशयों के पानी भी दूषित होते जा रहे है। इसे देखते हुए नगर निगम की ओर से कृत्रिम विसर्जन स्थल बनाने का निर्णय लिया गया है। आने वाले दिनों शहर में इसका निर्माण कराया जाएगा। जहां वैकल्पिक तौर प्रतिमा और पूजा सामग्री का विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए सभी समितियों से सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था होने से वाटर बॉडीज को स्वच्छ रखने में काफी मदद मिलेगी। नगर आयुक्त ने आस-पास साफ-सफ़ाई बनाए रखने एवं जल, वायु तथा ध्वनि प्रदूषण ना फैलाने की अपील की। सोमारी उरांव का स्टॉल फस्र्ट
सफाई को ही प्राथमिकता देते हुए नगर निगम की ओर से मोरहाबादी स्थित फूड स्टॉल वालों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के दौरान कराई गई थी, जिसमें सोमारी उरांव द्वारा संचालित ब्रेकफास्ट और अंडा स्टॉल को पहला स्थान मिला। वहीं, बिरासो लकड़ा टी स्टॉल दूसरे और महेंद्र लाल स्नैक्स स्टॉल को तीसरा स्थान मिला। यह प्रतियोगिता 30 अंकों की थी। तीनों विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु नगर निगम की ओर से यह विशेष पहल की गई थी, जिसके तहत मोरहाबादी स्थित एमटीएस के समीप लगने वाले फूड वेंडर्स के बीच प्रतियोगिता कराई गई।सफाई मित्रों का भी सम्मान स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कचरा मुक्त शहरों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़े का भी आयोजन हुआ। जिसके तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर एवं सफाई मित्रों को शॉल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ रखने में सफाई मित्र अहम भूमिका निभाते है। रात दिन सफाई मित्र अपने काम में लगे रहते दुर्गा पूजा में सफाई मित्रों का योगदान सराहनीय रहा है। दिवाली और छठ में भी इन्ही की बदौलत अपना शहर साफ-स्वच्छ रहेगा। मौके पर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, उप प्रशासक रजनीश कुमार, सहायक प्रशासक च्योति कुमार, शीतल कुमारी व अन्य भी मौजूद थे।