फोरम का काम है चर्चा संवाद व जागरूकता


रांची (ब्यूरो) । सिटीजन फोरम की एक बैठक बिरसा चौक स्थित होटल द पार्क रिट्रीट में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित कुल 53 वार्ड के लोगों ने भाग लिया।रांची के उक्त 53 वार्ड क्षेत्र से रांची सिटीजन फोरम ने अपने वार्ड समिति का गठन किया और प्रत्येक वार्ड से एक वार्ड संयोजक और वार्ड सहसंयोजक का चयन किया तथा कुछ वार्ड में जहां से अधिक आवेदन प्राप्त हुए वहां पर वार्ड समिति सदस्यों का भी चयन हुआ। उक्त चयनित वार्ड संयोजक और वार्ड सहसंयोजक एवं वार्ड समिति सदस्य मिलकर अपने वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे और रांची सिटीजन फोरम के चर्चा, संवाद और जागरूकता के कार्य को अपने-अपने वार्ड में धरातल में उतारने में फोरम का सहयोग करेंगे। समस्त वार्ड से आए लोगों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से फोरम को अवगत कराया।


बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला के साथ उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और सचिव रेणुका तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बागवानी तथा सह सचिव विवेक कुमार, सुशील शर्मा और हरीश नागपाल, सहित राजेश कुमार, अजय कुमार सिन्हा, राहुल शेखर, निशांत चौहान, नीरज वर्मा, संदीप कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार, विक्रम कुमार तिवारी, जय रंजन कुमार उर्फ रणधीर रजक, मिथिलेश कुमार, मोहन प्रसाद वर्मा, सुजीत कुमार, अमरनाथ चौबे, संजीत कुमार, शेखर कुमार, प्रमोद कुमार, मोहम्मद शकील, मोहम्मद मंसूर, प्रविंद नाथ तिवारी, मीना कुमारी, मोहम्मद हसन, रंजीत कुमार, बजरंग लाल चौधरी, अनिल कुमार बरनवाल, पंकज कुमार शर्मा, शशांक कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, अभिषेक कुमार गुप्ता, अमित कुमार भगत, बृजमोहन ओझा, बबलू कुमार, विकास कुमार सिंह, रोहित इंदवार, प्रिय रंजन, जितेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, अरविंद कुमार सिंह, दीपक श्रीवास्तव, राधेश्याम कुमार, अनिरुद्ध कुमार, डॉ अनुरंजीता सिंह, रवि शंकर, आशीष कुमार, मोहम्मद शाहिद अली, रामरूप पांडेय, ललितेश्वर कुमार, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, विनय प्रकाश, राजीव कुमार धर, दीपक कुमार, और मनीष बक्शी उपस्थित रहे। मंच संचालन संतोष मृदुला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विनोद जैन बेगवानी ने दिया।

Posted By: Inextlive