जीडी गोयनका स्कूल के बच्चों ने सीखा चरखा चलाना


रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की155 वीं जयंती के अवसर पर रिलेशंस की ओर से रांची नामकुम रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल के विद्यार्थियों को गांधी दर्शन कार्यक्रम के तहत छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान सर्योदय आश्रम तिरिल, धुर्वा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान के संरक्षक अभय चौधरी, मंत्री भावना चौधरी,जी गोयनका स्कूल के चेयरमैन मदन सिंह, वाइस चेयरमैन अमन सिंह, प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने 1928 में बनी झारखंड की सबसे पुरानी खादी संस्था छोटा नागपुर ग्रामोद्योग संस्थान धुर्वा में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जीवनी पर आधारित पूरे आश्रम का भ्रमण किया। बच्चे उत्साहित दिखे


यहां आकर विद्यार्थियों ने चरखा चलाने, तसर से धागा एवं वस्त्र बनाने की विधि को बारीकियों से जाना साथ ही मधु की विशेषताओं की जानकारी भी विस्तृत तरीके से प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। गांधी दर्शन कार्यक्रम के तहत बच्चे आश्रम का भ्रमण कर काफी उत्साहित दिखे। मौके पर आर्य प्रह्लाद भगत,सचिन कुमार, जय श्रीवास्तव, गोविंद कुमार यादव समेत जीडी गोयनका स्कूल के कई शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive