जनवरी में अपराधियों ने कर दी थी प्रतिमा क्षतिग्रस्त


रांची (ब्यूरो) । श्री राम जानकी मन्दिर हाउसिंग कालानी बरियातू में एक साथ चौदह विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी, ज्ञात हो कि 8 जनवरी को असामाजिक तत्व के द्वारा रात में जिन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया उन्हें जयपुर, रांची और मयुरभंज के कारिगरों के कारीगर द्वारा सफेद संगमरमर और काले ग्रेनाइट की मुर्ति है। नर्मदेश्वर शिव लिंग, सिन्दूरिया सिद्धि विनायक, पार्वती, कार्तिक काले ग्रेनाइट में, वरद हनुमान, क'छ्प अवतार, सिंहवाहिनी दुर्गा, राजदरबार सफेद संगमरमर की आदम कद प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई।जल यात्रा निकली
मन्दिर के पुजारी पं रामदेव पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जुमार नदी से जल यात्रा हुई, शाम को भण्डारा सम्पन्न हुआ, आचार्य बालकृष्ण गोविन्द पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, अशुतोष पाठक, रजनीश पाठक, मनराज पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, विद्या पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय सहित अनेक आचार्य यज्ञ में सम्मलित रहे। वहीं धामिर्क अनुष्ठान में जय सिंह, प्रतिमा सिंह, मेघा पाण्डेय, नवीन कुमार सिंह, सहित अनेक यजमान शामिल हुए।

Posted By: Inextlive