नेशनल कैनवास कॉम्पटीशन में रांची का शौनक विनर
रांची (ब्यरो) । जापान दूतावास द्वारा प्रतिवर्ष जुलाई से अगस्त के बीच जापान माह समारोह मनाया जाता है। इसके तत्वावधान में विगत सितंबर महीने में एक्सपीरियंस जापान के आलोक में 10वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पेंटिंग प्रतियोगिता जापान ऑन कैनवस - 2024 आयोजित की गई। प्रतियोगिता जापानी महोत्सव, जापान में सांस्कृतिक स्थलचिह्न तथा जापान के ऐतिहासिक आंकड़े जैसे थीम लिए तीन श्रेणियों में विभक्त थी जिसमें कक्षा चौथी से दसवीं तक छात्रों शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के कक्षा पांचवीं से दसवीं के बीच 18 छात्रों अपनी मौलिक रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और कलात्मकता का विषयानुरूप प्रयोग करते हुए अपनी पेंटिंग के साथ शामिल हुए। उत्सव के समान है
कक्षा दसवीं के छात्र शौनक करमाकर ने अपनी रंगों की तूलिका से लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनकर उभरे। वहीं अभरना देबनाथ, अनाबिया, रीतिका, अधीरा सिंह, अंशिका सिंह, दक्ष कुमार, लावण्या अत्री, अनु प्रिया, आयशा शाहीर, अभिषेक कुमार, अपराजिता सिंह, रूपनता रमानी, आलिया आर्या, श्रुति श्रेया को सहभागिता प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य समरजीत जाना ने प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को अनूठे जापानी गुर सीखाने के लिए आर्ट शिक्षिका शिल्पी रमानी को धन्यवाद और विजेता छात्र शौनक करमाकर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पेंटिग करना बच्चों के जीवन के उत्सव के समान है। यह सत्य, सौंदर्य और आनंद का साधन है जिससे जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। अत: इसे सरहदों से ऊपर उठकर देखा जाना चाहिए। ध्यातव्य रहे कि इस वृहद प्रतियोगिता में पूरे भारत के 219 स्कूलों से 5237 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं और पुरस्कार देने के लिए 240 कलाकृतियों को चुना गया। इनमें से शीर्ष 33 विजेता पेंटिंग को उत्कृष्ट कलाकृति के साथ 11 अक्टूबर - 19 अक्टूबर 2024 को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, सोनीपत, हरियाणा में प्रदर्शित किया जाएगा।