ब्रिजफोर्ड स्कूल में ओलंपियाड पदक विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत


रांची (ब्यूरो) । ब्रिजफोर्ड स्कूल में सिल्वर जोन फाउंडेशन की ओर से आयोजित विभिन्न विषयों की ओलंपियाड प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। छात्रों ने अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर और कक्षा स्तर पर अनेक पुरस्कार जीते। कक्षा छह की प्राजक्ता चक्रवर्ती ने साइंस ओलंपियाड में राज्य स्तर पर सेकेंड रैंक प्राप्त किया। सिल्वर मेडल जीता
वहीं सातवीं कक्षा के हर्षवर्धन ने साइंस ओलंपियाड और अंग्रेजी ओलंपियाड में राज्य स्तर पर सेकेंड रैंक प्राप्त कर रजक पदक जीता। मैथ्स ओलंपियाड में आठवीं कक्षा के अमन कुमार ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता और सातवीं कक्षा के निखिल राज ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। साइंस ओलंपियाड में 16, मैथ्स ओलंपियाड में 15 और अंग्रेजी ओलंपियाड में 15 विद्यार्थियों ने कक्षा स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर 13 स्वर्ण, 18 रजत तथा 15 कांस्य पदक जीते। वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विभिन्न विषयों से जुड़े व्यवहारिक ज्ञान को अर्जित करने की प्रेरणा दी और कहा कि ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों का विषयवार ज्ञान बढता है। प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों को अपनी प्रतिभा और क्षमता को प्रदर्शित करने का उचित अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। इससे उनकी नियमित पढ़ाई में भी लाभ होता है और समझ का स्तर भी बढ़ता है।

Posted By: Inextlive