महेश नवमी महोत्सव के समापन बुजुर्गों का सम्मान


रांची (ब्यूरो) । महेश नवमी महोत्सव 2024 के समापन पर रविवार की प्रात: 6 बजे समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में स्कूटोथोन प्रतियोगिता में भाग लिया। रहस्य एवं रोमांच से भरी इस प्रतियोगिता के संयोजक थे अंकित बियानी एवं विकास काबरा। इसके बाद प्रात: 10.30 बजे से सुडोकू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके संयोजक थे उज्जवल सोमानी एवं गौरव काबरा। सुडोकू चैलेंज एक दिमागी एवं अपने को एकाग्रचित्त रखने की एक अच्छी विधि है। इसमें प्रथम पंकज साबू,द्वितीय आयुषी काबरा एवं तृतीय उत्सव मंत्री रहे। प्रात: 11.30 बजे से आयोजित एक मिनट प्रतियोगिता मनोरंजन के साथ ही कार्य क्षमता की पहचान देती है। ग्रुप में प्रथम हिमान्या मंत्री, द्वितीय कृष भाला,तृतीय आरोही सोमानी रहे।शाम में मारवाड़ी भवन में आयोजित समारोह में समाज के वरिष्ठ पुरुष एवं महिला सदस्यों का सम्मान किया गया। इन्हें मिला सम्मान
महिला सदस्यों में बिमला देवी दरगड़, उर्मिला राठी, कांता बोड़ा, सावित्री देवी मालपानी, प्रमिला देवी झंवर, गीता देवी बोड़ा एवं सुशीला देवी डागा तथा पुरुष सदस्यों में महावीर प्रसाद सोमानी समेत अन्य को दुपट्टा एवं भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। सायं 5 बजे से आयोजित ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार समारोह मे दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों को जिन्होंने 2024 में आयोजित बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मारू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवशंकर साबू, प्रदेश ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक साबू, प्रदेश महिला सचिव संगीता चितलांगिया, सभा अध्यक्ष किशन साबू,सचिव नरेंद्र लखोटिया, महिला अध्यक्षा भारती चितलांगिया, सचिव बिमला फलोड़, युवा अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी, रश्मि कोठारी मालपानी के अलावा अन्य उपस्थित थे। महेश नवमी पर सेवा कार्य राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर खूंटी एवं मुरहू में माहेश्वरी समाज के 10 परिवार बसते हैं। 5157 वां माहेश्वरी वंशोस्पति दिवस खूंटी मुरहू के समस्त परिवार ने मिलकर महेश नवमी का महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया.इस शुभ अवसर पर प्रात: सभी परिवार के सदस्यों ने शिवालय में जाकर सामूहिक रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना की। इसके बाद सेवा कार्य किया। सदर अस्पताल मातृ शिशु अस्पताल में जाकर 100 मरीजों के बीच फल, जूस और बिस्कुट का वितरित किया। समाज के इस विशेष आयोजन में गोवर्धन शारदा, नंदकिशोर सोमानी, श्याम सुंदर साबू, राजकुमार सोमानी, ओम प्रकाश भाला, श्रीप्रकाश भाला, जयप्रकाश भाला, बजरंग लाल बहती, माधव भाला, मनीष सोमानी, सरोज माहेश्वरी, मोनिका भाला एवं बीना भारती का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive