रांची की नुपुर को बेस्ट मदर का खिताब
रांची (ब्यूरो) । रविवार को एक्वा वर्ल्ड, रांची मछली घर में मदर्स डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम मदर्स डे स्पेशल का आयोजन किया गया। एक्वा की पूरी शाम मां के नाम थी। म्यूजिकल क्विज का भी आयोजन किया गया जिसका थीम मां था। सही जवाब देने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शाम का मुख्य आकर्षण बेस्ट मदर प्रतियोगिता थी जिसमें मम्मीयों को अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक करना था और बच्चों की पसंदीदा चीजों के बारे में क्वेश्चन आंसर राउंड भी था। नुपुर ने बेस्ट मदर का खिताब जीता।माइ मदर इज द बेस्ट
काजल दूसरे स्थान पर रही और भवानी ने तीसरे स्थान को प्राप्त किया। आज इस अवसर पर बड़े संख्या में माताएं अपने बच्चों के साथ आई थी। बच्चों को 2 मिनट में माय मदर इज द बेस्ट प्रतियोगिता के अंतर्गत अपनी मम्मी की खूबियों को बताना था। सभी लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद दिया। कार्यक्रम का संचालन एक्वा वर्ल्ड समूह की को चेयरपर्सन डॉ विद्या झा ने किया, जबकि इस अवसर पर सुमित, संतोष, धीरज, सत्यप्रकाश, अहसन, आनंद, सरफराज, आदि उपस्थित थे।नीरजा सहाय में मना मदर्स डे
कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में मातृ दिवस मनाया गया। हर दिन मदर्स डे होता है, फिर भी हम किसी एक दिन को मां के लिए स्पेशल बना देते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के आनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा एलकेजी से कक्षा 2 के बच्चों ने अपनी मां के साथ सेल्फी लिया। कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड तथा छठी से आठवीं के बच्चों ने कोलाज बनाया। नवीं से बारहवीं के बच्चों ने फैमली ट्री बनाकर अपनी मां एवं परिवार के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त किया। प्राचार्या किरण यादव ने मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिंदगी की पहली टीचर मां होती है। वह करुणा, प्रेम और शक्ति से भरपूर होती है तथा हमारी सबसे बड़ी समर्थक होती है।