विमेंस कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन


रांची (ब्यरो) । विमेंस कॉलेज, रांची की प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में चल रहे स्व'छता ही सेवा, स्वभाव स्व'छता संस्कार स्व'छता अभियान का समापन हुआ.अभियान को राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई रांची विमेंस कॉलेज (प्रोग्राम ऑफिस डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ हर्षिता सिन्हा) ने संचालित किया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया गया गया। स्वयंसेवकों ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया। 100 स्वयंसेवक हुए शामिल


कार्यक्रम में 100 स्वयंसेवक शामिल हुए और काव्य पाठ, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग, बस्ती में साफ सफाई, नुक्कड़ नाटक, महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई, बस्ती स्थित पुराने शिव मंदिर में साफ सफाई, जागरूकता रैली, भाषण प्रतियोगिता, रील मेकिंग पौधरोपण जैसे कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान दिया। इस पखवाड़े के तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके विजेताओं को प्राचार्या डॉ सुप्रिया के द्वारा पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि मैं हमारे कॉलेज के सभी शिक्षकों, कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर को स्व'छता ही सेवा के पखवाड़े के अवसर पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.आप सभी ने अपने समर्पण और मेहनत से हमारे कॉलेज को स्व'छ और हरित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आपकी कार्यशैली और समर्पण ने हमारे विद्यार्थियों को स्व'छता के महत्व के बारे में जागरूक किया है और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया है। आपकी मेहनत की सराहना करती हूं और आगे भी इसी तरह के कार्यों में आपकी भागीदारी की आशा करती हूं। आप सभी का कार्य हमारे कॉलेज के लिए एक प्रेरणा है और आपकी मेहनत का परिणाम हमारे कॉलेज की स्व'छता में दिखाई दे रहा है। आप सभी हमारे कॉलेज के असली हीरो हैं। आपकी कार्यशैली ने हमें गर्व से भर दिया है.आपका योगदान हमारे समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।एसे कॉम्प्टीशन में डोली फस्र्ट

काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजनीति शास्त्र की छात्रा निधि कुमारी, द्वितीय स्थान पर हिंदी स्नातकोत्तर की छात्रा दीक्षा कुमारी, दर्शनशास्त्र की छात्रा मीनू कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में डोली कुमारी प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय और रोशनी परवीन तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अन्वेषा दास द्वितीय स्थान पर और शिवरानी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में आस्था कुमारी प्रथम स्थान पर नेहा तेल की द्वितीय स्थान पर और श्वेता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में निशु महतो प्रथम स्थान पर, आस्था कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा विशाखा कुमारी एवं राखी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी प्रथम, अनीता उरांव द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

Posted By: Inextlive