देशभर के आर्टिस्ट ने बाबा भोलेनाथ की भक्ति में दी प्रस्तुती


रांची (ब्यूरो) । पर्यटन विभाग झारखंड सरकार द्वारा श्रावणी मेला देवघर में विभाग ने शिवलोक और बासुकीनाथ में चुनिंदा कलाकारों को बुलाकर भजनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कलाकार आकर भगवान भोले शंकर के लिए अपनी हाजिरी लगा रहे हैं, जिसमें झारखंड की गायिका डॉक्टर मृणालिनी अखौरी ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्त जनों को भक्ति विभोर कर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक दीर्घा में लोग उपस्थित रहे और साथ ही विभाग के पदाधिकारी और संयोजक भी डॉक्टर मृणालिनी अखौरी की प्रशंसा करते नजर आए। मृणालिनी अखौरी ने कार्यक्रम में ओम नम: शिवाय भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है गौरी ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा और मेरा भोला भंडारी भजन लोगों को काफी पसंद आया।कॉलेज की कमेटी गठित
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की मारवाड़ी कॉलेज की कमिटी का गठन की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, रांची विश्वविद्यालय संयोजक सौरभ शर्मा, अरविंद सेठ उपस्थित थे। कमिटी में अध्यक्ष पवन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सक्षम झा, वरीय उपाध्यक्ष सिमरन सिंह, राज यादव, अभिषेक चौधरी, अभिजीत कुमार, आर्यन केशरी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, हिमांशु कुमार, अंश कुमार, अनुराग पांडे, पुरुषोतम कुमार, निखिल कुमार, महासचिव अभिषेक प्रजापति, सह सचिव फिलिप मिंज, प्रेम मिश्रा, आशीष कुमार, अमन यादव, कोषाध्यक्ष अमन यादव, सह कोषाध्यक्ष विक्की पाठक, शुभ कुमार, मीडिया प्रभारी अनुराग कुमार का नाम शामिल है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,रांची विश्वविद्यालय के संयोजक सौरभ शर्मा, अरविंद सेठ आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive