इमा कराटे ग्रेडिंग में 145 खिलाड़ी हुए पास


रांची (ब्यूरो) । सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में बिशप स्कूल बहु बाजार में संपन्न एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग में रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के 145 खिलाड़ी सफल घोषित किए गए। जिसमें येलो बेल्ट के 41 ऑरेंज बेल्ट के 42 ग्रीन बेल्ट के 7 ब्लू बेल्ट के 18 पर्पल बेल्ट के 8 ब्राउन बेल्ट के 28 और ब्लैक बेल्ट का एक शामिल है। शिविर के दौरान सभी खिलाडिय़ों को सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि व इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते व काता का प्रशिक्षण दिया। साथ ही खिलाडिय़ों को कुमिते के दौरान वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नए नियमों की जानकारी से अवगत कराया।ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाडय़िों के तकनीक को एडवांस करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। आगामी माह रा'य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जा रहा है जिसमें ये सभी खिलाड़ी रांची की टीम से भाग लेंगे। शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसेई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमाशंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्रेडिंग में सफल होने खिलाडिय़ों में मुख्यत: येलो बेल्ट अक्षिता कुमारी ध्रुव गुप्ता, महिमा जोसेफ तिग्गा, नमन कुमार बडाईक, मार्टिन जोसेफ तिग्गा, रेयांश झा, आकांक्ष कुमारी, राहुल कुमार सोनकर, ऑरेंज बेल्ट दीक्षित नयन तिर्की, उत्कर्ष क'छप, चेरिल जीवी हेमब्रोम, एरिक विआन एंथोनी, समद तनिष्का घोष, महीका कुमारी, ओमन टोपनो, पलक रुंडा, ग्रीन बेल्ट किमया पृषा सिंह, रिधान, आयुषि कुमारी, आश्विक सिंह, प्रिंस राज समर कुमार पाठक और ब्लैक बेल्ट मयंक कुमार दस समेत अन्य का नाम शामिल है।

Posted By: Inextlive