रांची की मनस्वी समर प्रिंसेस व आकृति रनर अप
रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप का आज समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समारोह में आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना सुमेधा सेनगुप्ता घोष के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस समारोह में सभी बच्चों ने दस दिनों में प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई गई कलाओं का मंच पर प्रर्दशन कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समर कैंप में चलने वाले क्रियाकलापों में ड्रॉइंग, पेंटिंग, टैलेंट हंट, सेमी-क्लासिकल तथा वेस्टर्न डांस, योगा,पॉट मेकिंग, क्विज, कविता पाठ,पॉट पेंटिंग, टैटू मेकिंग इत्यादि शामिल थे। साथ ही कैंप के दौरान उन्हें मैजिक शो, साइंस सिटी भ्रमण और पूल बाथ जैसे क्रियाकलाप में शामिल होने का भी अवसर मिला। बच्चों ने कैंप में बहुत कुछ सीखा तथा खूब मस्ती भी की। कैंप में बच्चे कई तरह की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊर्जा का संचार
समापन समारोह में बच्चों ने मंच पर ग्रुप डांस, गीत, रहीम और कबीर के दोहे तथा हिंदी और अंग्रेजी नाटिका क्रमश: मौसी का चश्मा तथा सोलर फैमिली का धमाकेदार प्रस्तुतिकरण दिया। सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मनस्वी को समर प्रिंसेस तथा आकृति खवास को रनर अप का खिताब मिला।
चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशक डॉ माया कुमार तथा सभी शाखाओं की प्राचार्यों ने बच्चों से कहा कि अपने दैनिक जीवन से अलग हटकर आनंद के कुछ पल अति आवश्यक है। इससे बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा पठन-पाठन की दिनचर्या से थोड़ा विराम लेने के बाद बच्चों का अध्ययन में भी ध्यान केंद्रित होता है। प्रतिभा को निखारना इस प्रकार के समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें दिशा देना है। रांची में समर कैंप की शुरुआत चिरंजीवी स्कूल के द्वारा ही किया गया था। ज्ञात रहे कि चिरंजीवी स्कूल विगत 27 वर्षों से समर कैंप का आयोजन करता आ रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप का आयोजन करता रहेगा.स्वागत भाषण प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना सिन्हा ने दिया। इस कैंप में रांची के विभिन्न विद्यालयों से तीन से पंद्रह वर्ष के 130 बच्चे शामिल थे।