कैंब्रियन स्कूल में झारखंड स्टेट जूनियर फीडे रेटिंग शतरंज


रांची (ब्यूरो) । कैंब्रियन पब्लिक स्कूल काठीटांड में 23 वां झारखंड स्टेट जूनियर फीडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल एवं गुजरात सहित विभिन्न रा'यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी रांची, द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष परमा सिंह एवं प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार ने मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रतियोगिता के विजेता छात्र- छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इसके पूर्व विद्यालय के अध्यक्ष परमा सिंह एवं प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं पुष्प गु'छ से सम्मानित किया।ये स्टूडेंट्स हुए शामिल


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्र'वलित करके किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता में सम्मलित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदन कुमार सिन्हा, विद्यालय के अध्यक्ष परमा सिंह एवं प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से अलंकृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने किया। प्रतियोगिता में सफल छात्र- छात्राओं में अंश कुमार, अर्जित घोष, अभिराज डे, राजदीप परमाणिक और छात्राओं में नविका जायसवाल, अवनी कुमारी, कीर्ति कुमारी और निहारीका चक्रवर्ती का नाम शामिल है।सूरज स्कूल में अवेयरनेस प्रोग्राम

कटहल मोड़ स्थित सूरज पब्लिक स्कूल में सभी छात्र छात्राओं को वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षा और मासिक धर्म के प्रति जागरूकता पर विशेष कार्यशाला किया गया। इस मौके पर स्कूल की सभी शिक्षकों ने छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित जानकारी दी जिसमें स्व'छता अभी के समय में होने वाली वाली बीमारियां और 10 से राहत पाने के उपाय और बिना डाक्टरी सलाह के किसी प्रकार की दवा का सेवन न करने की सलाह दी गई। साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं को पद का वितरण किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रिंसिपल दिनेश कुमार ने इस जागरूकता प्रोग्राम को सराहा।

Posted By: Inextlive