टी-शर्ट पेंटिंग कम्पटीशन में रांची की कीर्ति फस्र्ट
रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को आईसीसी एवं आईएनआईएफडी संस्थान में टी-शर्ट पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसका थीम मदर्स डे पर था। इस में इंस्टिट्यूट के फैशन डिजाइनिंग एवं इंटीरियर डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक पेंटिंग बनायीं और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सबसे अ'छा प्रदर्शन करने वालों को प्राइज दिया गया, जिसमें फस्र्ट प्राइज- कीर्ति सिंह, सेकेंड प्राइज नीलिमा एवं मुस्कान के बीच टाई रहा थर्ड प्राइज तस्निआ खातून को दिया गया। ये रहे मौजूदशिक्षक में डेजी सिन्हा, आफरीन इरशाद, शिखा सराओगी, स्वीटी कुमारी, दीपाली बिस्वास, हरेंद्र कुमार, आमिर आरफीन आदि उपस्थित थे। हमारे इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ मो महबूब आलम ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य के लिए शुभकामना भी दी।सिद्धार्थ को 10वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत
गढ़वा जिला के जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार के पुत्र सिद्धार्थ कुमार ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची से दसवीं की परीक्षा में 96 अंक प्राप्त किए हैं। मालूम हो कि सिद्धार्थ ने अंग्रेजी विषय में 95, गणित 95, विज्ञान 96 वह संस्कृत विषय में 96 अंक प्राप्त किए हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि वह विज्ञान विषय लेकर आगे पढ़ाई करेगा और भविष्य में और मेहनत कर बेहतर अंक लाकर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए और मेहनत करेंगे।