विमेंस कॉलेज में कैंसर पर अवेयरनेय प्रोग्राम


रांची (ब्यूरो) । प्राचार्या डॉ। सुप्रिया के मार्गदर्शन में रांची विमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाइयों ने विज्ञान ब्लॉक के सेमिनार हॉल में सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आरजेएसपी कैंसर अस्पताल और अनुसंधान संस्थान से डॉ पल्लवी पांडेय ने गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें संक्रमण के तरीके और कुछ चिंताजनक लक्षणों के बारे में बताया गया। उनके साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से राहुल गुप्ता और उनकी टीम ने गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के टीकाकरण के बारे में और सरकार की मुफ्त टीकाकरण योजना के बारे में समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का टीका पुरुषों और महिलाओं दोनों को दिया जा सकता है।कारणों के बारे में
जागरूकता वार्ता के बाद एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने कैंसर के कारणों के बारे में अपनी शंकाओं का समाधान किया। यह कार्यक्रम छात्राओं को अपने-अपने परिवारों को भी जागरूक करने में मदद करेगा। कार्यक्रम में डॉ पल्लवी पांडेय, अराधना शुक्ला, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, हर्षिता सिन्हा और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से राहुल गुप्ता की उपस्थिति के साथ लगभग 200 छात्राओं की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में पूर्व आयोजित कार्यक्रम हर घर तिरंगा और नशा मुक्त भारत के विजई प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा, द्वितीय स्थान आस्था कुमारी तथा विशाखा कुमारी को मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तनिष्क मिश्रा, द्वितीय स्थान पर रीया कुमारी रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सान्वी चौहान को द्वितीय स्थान मुस्कान कुमारी तथा अंजलि कुमारी को तथा तृतीय स्थान शिवरानी कुमारी तथा प्रिया कुमारी को मिला तथा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कोई प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जुसी कुमारी, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोशनी लकड़ा तथा मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान पर एवं शान्वी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।

Posted By: Inextlive