एपेक्स कैरियर का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत


रांची (ब्यूरो) । जैक की मैट्रिक की परीक्षा 2024 का घोषित परिणाम में एपेक्स कैरियर इंस्टीट्यूट कर्बला चौक कोनका रोड रांची के छात्र छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इसमें आएशा फिजा ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं सुनदुस जमील 86.4 प्रतिशत प्राप्त किया, जबकि वहाब नैय्यर 85.8 को प्रतिशत, शगूफा परवीन को 84.4.प्रतिशत, निश्फत परवीन फिरदौस 82.8 प्रतिशत, मन्ताशा परवीन 82.8 प्रतिशत, जहां आरा 70.8 प्रतिशत, आर्यन कश्यप 64.8, नाजिश परवीन 63.2, नीलोफर फिरदौस 63.2, इस्मत परवीन 62.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।38 छात्राओं ने दिया एग्जाम
इस वर्ष इस अपेक्स कैरियर इंस्टीट्यूट से 38 छात्राओं ने एग्जाम दिया। जिसमे सभी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। एपेक्स कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक सेराज अमन ने कहा की यह इंस्टीट्यूट 23 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम करते आ रहा है। ड्रॉप आउट बच्चों को एजुकेशन से जोडऩा हमारा उद्देश्य है। वैसे बच्चे जो रेगुलर क्लास नहीं कर सकते हैं उनकों हमारे इंस्टीट्यूट में मैट्रिक कराया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं की मेहनत और छात्राओं की मेहनत रंग लाई है। हम अपने इंस्टिट्यूट के सभी शिक्षक काशिफ अख्तर, मो अखलाक, शिक्षिकाएं मिद्दत कौसर और मैनेजमेंट समेत छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

Posted By: Inextlive