रांची की डॉक्टर जैस्मीन रेकी से पहुंचा रहीं लोगों को लाभ
रांची (ब्यूरो) । डॉक्टर जैस्मीन कौर वाधवा रेकी सर्वव्यापी प्राण शक्ति से आम लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि कॉस्मिक एनर्जी जो ब्रह्मांड में होती है वह हमारे सात चक्रों में आती है, फिर यह हमारे हाथों से या हथेलियां से होकर बहती है जिसे रेकी कहते हैं। इसके द्वारा ऐसी बीमारी जो जन्म से नहीं है उसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। रेकी के द्वारा किसी परेशानी किसी मुशीबत को भी पूरी तरह से ठीक किया जाता है। डॉक्टर जैस्मिन कौर वाधवा ने कहा कि बिना तोडफ़ोड़ के वास्तु के उपाय एवं फेंगशुई आइटम की भी खरीद बिक्री की सुविधा दी गई है। मरीज को रेकी के द्वारा ट्रेनिंग देकर इलाज किया जाता है जिससे कि आगे वह खुद अपना इलाज कर सके। डॉक्टर जैस्मिन वर्ष 1998 से यह काम कर रही हैं।
106 जरूरतमंदों की फ्री जांच
तमाड़ में सशस्त्र सीमा बल 26 वीं वाहिनी रांची के कमान्डेंट एसडी शेरखाने के निर्देशानुसार सेवा सुरक्षा बंधुत्व तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिक जनकल्याण हेतु सी समवाय सशस्त्र सीमा बल बासुकोंचा एवम सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड के मुचीडीह में मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 106 से अधिक जरूरतमंदों की जांच करने के पश्चात् मुफ्त में दवाई का वितरण किया। इस अवसर पर निरीक्षक सामान्य सी कम्पनी के विकास कुमार प्रभारी और स्वस्थ केंद्र से डॉ सुनील मेहता, चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत मेहता जांच अधिकारी रूपेश प्रमाणिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित था।