रजनीश बने सोशल मीडिया के सह प्रभारी


रांची (ब्यूरो) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी घोषित प्रदेश कार्यसमिति में कई युवाओं को स्थान दिया है। इस कार्यसमिति में 27 वर्षीय रजनीश पांडेय को प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे सोशल मीडिया के जरिये पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। रजनीश पांडेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रांची से पूरी की है और वे पिछले कुछ वर्षों से भाजपा के विभिन्न स्तरों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। रजनीश इससे पहले भाजपा के रांची जिला में सोशल मीडिया प्रभारी के तौर पर कार्यरत थे और उनकी सक्रियता और रणनीति की बदौलत पार्टी को डिजिटल माध्यमों में मजबूती मिली है।साधन बन चुका है
बाबूलाल मरांडी ने बताया कि संगठन की युवा टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष महत्व दिया जा रहा है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक प्रभावी साधन बन चुका है, जिससे पार्टी की नीतियों और योजनाओं को तेजी से जनता के बीच पहुंचाया जा सकता है। रजनीश पांडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा सभा चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की गतिविधियों को और सशक्त रूप से प्रचारित किया जाएगा। इसके अलावा, वह डिजिटल माध्यमों पर भी पार्टी को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। रजनीश पांडेय को यह जिम्मेदारी मिलना प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भाजपा नेतृत्व युवा शक्ति को संगठन में महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Posted By: Inextlive