RANCHI: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के देवी मंडप रोड में जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें एक युवक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान शूटर कन्हैया सिंह के रूप में की है। इसके बाद पुलिस कन्हैया सिंह, राहे के शूटर हरे, देवनाथ ठाकुर की तलाश में जुट गई है। पुलिस को इस मामले में पूर्व एसपीओ धनंजय सिंह मुंडा की संलिप्तता की भी आशंका है।

ख्फ् जुलाई को मारी गई थी गोली

गौरतलब हो कि अपराधियों ने राजेश तिर्की पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। उसके सिर में तीन, आंख में दो और दोनों हाथों में कुल छह गोलियां लगी थीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। उसकी पत्नी ने गेंदा सिंह गिरोह और उसके भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बेड़ो से जमीन देखकर लौट रहा था राजेश

मां डेवलपर्स कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश चौधरी के साथ राजेश तिर्की की दोस्ती थी। सुबह साढ़े छह बजे उसके साथ राजेश जमीन देखने बेड़ो गया था। करीब डेढ़ -दो बजे के आसपास वह सिंह मोड़ पहुंचा। वहां पर राजेश चौधरी के ऑफिस में कुछ देर बैठा। इसके बाद मोटरसाइकिल से वह घर के लिए निकला। रास्ते में दो बाइक सवार अपराधियों ने देवी मंडप के पास रोक कर रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे राजेश तिर्की सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी। वारदात की सूचना पाकर सिटी एसपी अमन कुमार व कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

Posted By: Inextlive