महिला और पुरूष के लिए 10 किमी का होगा कॉम्पटीशन


रांची (ब्यूरो) । झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा स्वर्गीय नारायण साहू की याद में 26 जनवरी 2024 को अरगोड़ा चौक से रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। हर साल की भांति इस साल भी रोड रेस का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में संस्था की ओर से सभी खिलाडय़िों से अनुरोध किया गया है कि सुबह 6.00 बजे अरगोड़ा चौक पहुंच जाएं। खिलाडय़िों का ग्रुप इस प्रकार हैं महिला, पुरुष 10 किलोमीटर रोड रेस और 15 साल के नीचे का बालक और बालिका का 5 किलोमीटर रेस होगा। आधार कार्ड लाएं
35 साल से ऊपर 3 किलोमीटर रेस होगा बुजुर्गों का और 50 साल के ऊपर बुजुर्गों का 3 किलोमीटर रेस कराया जाएगा सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड लेकर आएंगे, एंट्री फीस 50 रुपए रखा गया है। विजेता खिलाडय़िों को नगद पुरस्कार, मेडल ,सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह जानकारी झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण राम के द्वारा दिया गया अधिक जानकारी के लिए चंदन साहू और वीरेंद्र प्रसाद साहू से भी संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive