एकला चलो रे.. गीत से ली प्रेरणा


रांची (ब्यूरो) । प्रख्यात साहित्यकार एवं नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर चिरंजीव कॉन्सेप्ट स्कूल होचर रांची के विद्यार्थियों ने रविंद्र नाथ टैगोर के द्वारा रचित प्रसिद्ध गीत एकला चलो रे का गायन कर कर्तव्य पथ पर अकेले चलने की प्रेरणा ली। कक्षा 11वीं की छात्रा रेचल बॉबी एंटनी ने एकला चलो रे की धुन को वायलिन पर बजाकर सबका मन मोह लिया।कविताओं का पाठ
इसके साथ ही साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कविताओं का पाठ कर उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। उनके जीवन से जुड़ी अनमोल घटनाओं को याद करते हुए विद्यार्थियों ने उनकी जीवनी प्रस्तुत की। शुकनो पातर नूपुर पाए रबीन्द्र संगीत पर छात्राओं ने अत्यंत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर माया कुमार एवं प्रिंसिपल श्वेता त्रिपाठी ने गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

Posted By: Inextlive