रांची में लोगों को करा रहे राम मंदिर का दर्शन
रांची (ब्यूरो) । श्री राम उत्सव को देखते हुए रांची शहर में एक और नया टीवी के माध्यम से प्रचार करते अंकुर राज भारद्वाज लोगों को राम मंदिर का दर्शन टीवी के माध्यम से करते दिखे। रास्ते से गुजर रहे लोग उनके पीछे सेल्फी और फोटो लेने के प्रयास करते दिखे। वहीं मौके पर अंकुर राज भारद्वाज ने कहा कि यह मेरा श्रद्धा है और लोगों को सनातन को जागने का मेरा एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में 22 तारीख तक हम लोग रांची शहर में भ्रमण करेंगे।रोटरी क्लब करेगा तपोवन मंदिर में भंडारा
500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम अपनी नगरी अयोध्या में नए भव्य मंदिर में पधार रहे हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य कार्यक्रम होना है। इस शुभ अवसर पर रोटरी क्लब के तरफ़ तपोवन मंदिर, निवारणपुर में भंडारे का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए तपोवन मंदिर के पूज्य महंत श्री ओम प्रकाश शरण जी ने बताया कि संपूर्ण विश्व इस दिन के लिए काफी हर्षोल्लासित है। लोग रोमांचित और बहुत खुश हैं। इसी पावन अवसर को रामायण बनाने के लिए तपोवन मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी रामभक्तों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। अयोध्या धाम में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा (लाइव) प्रसारण एलसीडी (एलसीडी) द्वार मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। श्री राम के भक्त इसका आनंद ले सकते हैं। साथ ही भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। रोटरी क्लब, रांची के अध्यक्ष डॉ विनय ने बताया कि भंडारे के साथ रोटरी के द्वारा लोगों के लिए नि:शुल्क चेकअप कैंप भी लगाया जा रहा है। इसका भी लाभ भक्तजन उठा सकते हैं।