प्रॉमिस डे पर पार्टनर को हेल्दी रखने का वादा. हाइजीन फूड वर्कआउट करने का फैसला. साथ निभाने के लिए हेल्दी रहना है जरूरी.

रांची(ब्यूरो)। वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ, जहां तुम हो, वहां मैं भी हूं1973 में आई फिल्म आ गले लग जा का यह सुपरहिट गाना जिसके मायने आज भी उतने ही हैं, जितने 51 साल पहले थे। उस वक्त अपने प्यार और चाहत के लिए प्रेमी-पे्रमिका वादे किया करते थे। आज भी वादों का दौर जारी है। फर्क बस इतना है आज के लव बड्र्स इसे प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन कपल्स एक दूसरे से डिफरेंट प्रॉमिस करते और कराते हैं। प्रॉमिस डे को और भी खास बनाने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्टस की टीम ने सिटी के युवाओं से बातचीत की और उनके थॉट्स जानने का प्रयास किया। युवाओं ने बताया कि प्यार में साथ निभाने का वादा तो अक्सर होता ही रहता है। प्रॉमिस डे के मौके पर हेल्दी रहने और हेल्दी रखने का वादा काफी मायने रखता है।
स्ट्रीट फूड को ना, वर्कआउट को हां
कपल्स ने एक दूसरे से स्ट्रीट फूड नहीं खाने का वादा लेंगे। इसके अलावा खुद को स्वस्थ रखने के लिए वर्कआउट को डेली रूटीन में शामिल करने का भी वादा करेंगे। एक्सरसाइज, योगा, जिम और दूसरे तरीके से प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे को हेल्दी रखने की बातें कहीं। इसके अलावा लव बड्र्स एक-दूसरे से और भी कई वादे किए। गौरतलब हो वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन को लव वड्र्स प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन आपके किए गए वादे आपके बंधन और अधिक मजबूत बनाते हैं। दोनों के बीच विश्वास भी गहरा होता है। प्रॉमिस डे आपको वादों के जरिए प्यार निभाने का मौका देता है। प्यार न होगा कभी कम, ईमानदारी से निभाएंगे रिश्ता, एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहेंगे। ऐसे ही कुछ वादे हैं जो पार्टनर का हाथ अपने हाथ पर रख कर किया जाता है। लेकिन सिर्फ वादा कर लेना ही काफी नहीं है, बल्कि इसे उसी सिद्यत से निभाना भी जरूरी है।
क्या कहते हैं यूथ
तन और मन दोनों स्वस्थ हो तो जिंदगी आराम से कट जाती है। इस बार हम एक दूसरे से हेल्दी रहने का वादा करेंगे। इसके लिए अच्छा खाना और एक्सरसाइज जरूरी है। हम एक दूसरे से यही प्रॉमिस करेंगे और दूसरे लोगों को भी सलाह देती हूं।
-नेहा

प्यार बहुत कमजोर रिश्ता है, लेकिन इसे ईमानदारी से निभाया जाए तो यह मजबूत बन जाता है। प्यार में दोनों पार्टनर को एक दूसरे के प्रति ईमानदार होना बहुत जरूरी है। सिर्फ प्यार करना नहीं, प्यार निभाना भी जरूरी है। एक दूसरे की सेहत का भी मिल कर ख्याल रखना चाहिए।
-सौरव

स्ट्रीट फूड और केजुअल लाइफ ने शरीर खराब कर दिया है। लेट से सोकर उठना और देर रात तक जागना, ये सभी आदतें दिल-दिमाग पर असर कर रही हैं। समय से पहले बुढ़ापा आ जा रहा है। इससे बचने के लिए हमें अपनी लाइफ स्टाइल बदलनी जरूरी है। प्रॉमिस डे के दिन हम यही वादा करेंगे।
-राहुल

रहन-सहन और खान-पान शारीरिक और मानसिक दोनों पर असर डालते हैं। अच्छा खाना, अच्छी लाइफ स्टाइल से आप स्वस्थ और तंदुरुस्त बने रहते हैं, तो वहीं खराब लाइफ स्टाइल जिंदगी भी खराब कर देती है। इन दिनों लोग ऑइली और जंक फूड ज्यादा खाने लगे हैं। जिसका असर भी दिख रहा है। अस्पतालों और क्लिनिक में पेशेंट्स की भीड़ लगी रहती है। कपल्स मैरेड हों या अनमैरेड दोनों को अपने पार्टनर से ही प्रॉमिस करना चाहिए कि वे हेल्दी और हाइजीन फूड लेंगे और योगा या एक्सरसाइज रेगुलर करेंगे।
-डॉ। यूएस वर्मा, जेनरल फिजिशियन

Posted By: Inextlive