जरूरी है स्तनपान के महत्व को उजागर करना


रांची (ब्यूरो) । विमेंस कॉलेज, रांची के सभागार में विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जगत शांति मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया। समारोह में छात्राओं के द्वारा स्तनपान के विभिन्न पहलुओं के विषय में प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने कहा कि इस सप्ताह का मुख्य लक्ष्य स्तनपान के महत्व को उजागर करना, स्तनपान को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना तथा विश्व भर में शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। स्तनपान के संबंध में
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2024 का थीम है अंतर को कम करना- सभी के लिए स्तनपान समर्थन&य है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मां और बच्चे दोनों के लिए स्तनपान के विभिन्न लाभों को उजागर करना महत्वपूर्ण है। जगत शांति मेमोरियल ट्रस्ट से डॉक्टर एकता राय, गीता देवी एवं चंपा तिग्गा ने स्तनपान के संबंध में छात्राओं का ज्ञानवर्धन कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रेणु कुमारी, डॉक्टर मीनाक्षी अखौरी, डॉक्टर अनुमति कुमारी एवं सीएनडी विभाग की डॉक्टर अर्पिता मिश्रा ने किया। इस समारोह में छात्राओं के द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें प्राचार्या के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

Posted By: Inextlive