जी एंड एच स्कूल रांची में स्वतंत्रता दिवस पर प्रोग्राम
रांची (ब्यूरो) । जी एंड एच हाई स्कूल में शुक्रवार को महात्मा गांधी द्वारा किये गए भारत छोडो आंदोलन पर कई कार्यक्रम किये गए। प्रधानाचार्य दिलीप कुमार झा ने कहा की अनेक आंदोलनों और संघर्षों का परिणाम है हमारी आजादी। इसलिये इस दिन को हमें अवश्य याद करना चाहिये तथा उन सभी लोगों को याद करना चाहिये जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है। इस अवसर पर कक्षा 7 के अली खुसरो अमानत ने कविता प्रस्तुत की, हरीश कुमार तथा समूह के द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात भारत छोड़ो आंदोलन, असहयोग आंदोलन से सम्बंधित क्वीज कार्यक्रम चारों हाउसों के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें तिलक हाउस प्रथम स्थान पर रहा, द्वित्तीय स्थान पर क्रमश: टैगोर हाउस और आजाद हाउस सम्मिलित रूप से रहे तथा तृतीय स्थान पर बोस हाउस रहा। क्वीज मास्टर की भूमिका चैताली राय ने निभाई तथा स्कोरर निखत परवीन थी।
छोटानागपुर स्कूल में कॉम्पटीशन
छोटानागपुर पब्लिक स्कूल ऑपोजिट पीएचईडी ऑफिस, बुटी रोड, रांची में रोचक और ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी-उच्च कक्षाओं और जूनियर कक्षाओं के लिए। उच्च कक्षाओं की प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, जबकि जूनियर कक्षाओं की प्रतियोगिता में 4 टीमों ने अपनी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल तीन राउंड आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिभागियों ने आपस में प्रतिस्पर्धा कर अपना ज्ञान और तर्कशक्ति का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य सुखनाथ महतो ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनकी सराहना की। उन्होंने छात्रों के उत्साह और ज्ञान के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में छात्रों के बीच शिक्षा के प्रति उत्सुकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा दिया, जिससे उनकी शैक्षणिक उन्नति में सहायता मिलेगी।