आईक्यूएसी व रिसर्च एजुकेशन के लिए जरूरी


रांची (ब्यूरो) । डोरंडा कॉलेज के सभागार में कॉलेज के नए प्रिंसिपल प्रोफेसर आरके शर्मा ने कॉलेज के शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पुष्प-गुच्छ देकर नवनिर्वाचित प्राचार्य को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने कॉलेज के वर्तमान स्थिति एवं समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों से कालेज शिक्षण के चार स्तंभों का जिक्र किया, जिसके सुचारू रूप से चलने से कॉलेज भविष्य में सफलता के आयाम को सुनिश्चित कर सकता है। इन चार स्तंभों में आईक्यूएसी एवम शोध, शिक्षण एवं अध्यापन पद्धति, परीक्षा एवं मूल्यांकन एवं सह पाठ्यक्रम गतिविधियों का महत्वपूर्ण बताया। शिक्षकों से सुझाव मांगा
उन्होंने अकाउंट्स विभाग के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उसे कॉलेज गतिविधियों का ऊर्जा-स्रोत बताया। इन स्तंभों के विकास के लिए शिक्षकों से सुझाव व सहयोग मांगा। साथ ही शोध को उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए शोध की दिशा में शिक्षकों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी शिक्षकों ने हर्ष के साथ उनके विचारों को अनुमोदित किया। इस अवसर पर करीब कॉलेज के सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

Posted By: Inextlive