रांची में ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारी शुरू
रांची (ब्यूरो) । आगामी 2 नवंबर से रांची के संत जोसेफ क्लब में सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप के तैयारी को देखते हुए मेजबान टीम रांची के खिलाडिय़ों की तैयारी शुरू हो गई है। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है जिसमें सभी आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।खिलाडिय़ों का उम्दा प्रदर्शन
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा खिलाडिय़ों को एडवांस फाइट एवं काता का प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि मेजबान टीम के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसमें बेहतर प्रतियोगिता का आयोजन और खिलाडिय़ों का उम्दा प्रदर्शन है। खिलाडय़िों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें खिलाडय़िों के तकनीक को सुधारा जा रहा है और उन्हें नए नियम से अवगत भी कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की उमाशंकर महतो रवि सिंह, स्वस्तिका तरफदार आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।