फुटबॉल कॉम्पटीशन में 16 टीमों ने हिस्सा


रांची (ब्यूरो)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हडामलोहर पंचायत के हुपूडीह स्कूल मैदान में डे नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल खेल प्रीति स्पोर्टिंग क्लब सोनाहातु और सूर्य प्रसाद एफसी क्लब तमाड़ के बीच खेला गया, जिसमें प्रीति स्पोर्टिंग क्लब सोनाहातु की टीम विजय रही। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो विशिष्ठ अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव गुंजल इकीर मुंडा शामिल हुए। अतिथियों ने खेल की प्रशंसा करते हुए कहा की रूलर क्षेत्र में डे नाइट प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में बड़ी बात है। साथ ही वक्ताओं ने कहा की क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें संसाधन उपल्ब्ध कराने की। मौके पर अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं इससे पूर्व खेल प्रतियोगिता का विधिवत् उद्धघाटन आजसू मीडिया प्रभारी पूर्वी हरदेव महतो और अनिल महतो ने किया। इस अवसर पर धर्म सिंह मुंडा, सनत कुमार महतो और मंगलू मुंडा आदि शामिल थे।लीग में एफसी पुंडिदिरी विनर
पांच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग का मैच एफसी हेमरोम और एफसी पुण्डिदिरी के बीच प्रखंड के आमलेशा मैदान में खेला गया। रोमांच भरे इस मैच को एफसी पुण्डिदिरी ने 4-3 गोल से जीत लिया। एफसी हेमरोम ने भी गोल करने का भरपुर प्रयास किया परंतु एफसी के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के दौरान मैदान में हीरा दास, हरीश चन्द्र मुंडा, विश्वभूषण मुण्डा, प्रेम पूर्ति, करम मुंडा गुप्तेश्वर मुंडा, महावीर पुरान, गोखन मुण्डा, खुदिया मुण्डा, रितेश कुमार, सुधीर दास, रॉकी सेठ आदि उपस्थित रहे। वहीं लीग मैच एफसी कुन्दला बनाम एनसी स्पोर्टिंग के बीच होगी।

Posted By: Inextlive