कल तक चलेगा मातृ वंदना एग्जिबीशन


रांची (ब्यूरो) । ट्रेल ब्लेर्जिंग इंटरप्रानयर फेडरेसन (टेफी) उद्द्योमान के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्री पूजा फेस्टिवल मातृ वंदना एग्जिबीशन का आयोजन किया जा रहा है। यह एग्जिबीशन 15 सितम्बर तक चलेगा। इस एग्जिबीशन का आयोजन यूनियन क्लब प्लाजा चौक, एचबी रोड में लगाया जा रहा है। इस एग्जिबीशन का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी द्वारा किया गया। उन्होंने टेफी को इस उत्तम आयोजन करने हेतु विशेष रूप से शुभकामनाएं दी। टेफी की सीईओ डॉ आस्था किरण ने बताया की टेफी संस्था मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर से निबंधित हैं और लगातार महिला उद्यामी, स्टार्टअप, कुटीर उद्योग से जुड़ेे उद्यामों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत हैं।राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार
टेफी के चेयरमैन प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की हर माह बिजनेस मीट एंड एग्जिबित कराने का अवसर प्रदान करने से उद्यामी के बाजार बिस्तार में मददगार साबित होती हैं। टेफी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रंजीत रंजन ने टेफी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने वाले व्यापार और इसके बृहद संरचना के बिषय से अवगत कराया। रिंकू बनर्जी बिशेष रूप से उप्पस्थित रही। इस तीन दिवसीय मेले के आयोजन में टेफी की लाइफटाइम मेंबर वर्नाली चक्रवती लाइफटाइम मेंबर विशाल सहाय, एवं जयंत ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाया हैं।

Posted By: Inextlive