देशभक्ति से लबरेज दिखे स्टूडेंट्स


रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,रांची की प्राथमिक शाखा में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ कविता पाठ, भाषण एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया।विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा कि मैं अभिभावकों का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपने बच्चों में देशभक्ति के संचार के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया.आज के बच्चे कल का भविष्य हैं.हमें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि हमने आजादी कितने संघर्ष एवं असंख्य बलिदानों से प्राप्त की है।देश-प्रेम का परिचय
उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात फ़ौजी ही देश-प्रेम का परिचय नहीं देते। हम सभी अपने दैनिक कार्यों-कर्तव्यों में किसी न किसी रूप में देश-प्रेम प्रकट करते हैं; जैसे -ईमानदारी पूर्वक सत्यनिष्ठा से अपने कार्य को पूरा करना,सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाना,पर्यावरण संरक्षण आदि। इस अवसर पर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी प्रसाद, सुलोचना शर्मा,नेहा कुमारी,रंजीता कुमारी, शिवांगी प्रिया,रंगना बनर्जी एवं ईईडीपी (बाल वाटिका) समूह की सभी शिक्षिकाओं की महती भूमिका रही।

Posted By: Inextlive