गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर रांची में निकली प्रभात फेरी
रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में बुधवार को छठे दिन की प्रभात फेरी सुबह 5.30 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से निकलकर ललित किंगर,मनोहर लाल मिढा,रमेश तेहरी,श्याम लाल गाबा,अर्जुन देव मिढा की गलियों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचकर सुबह आठ बजे समाप्त हो गई। फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा,जसपाल मुंजाल,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर,मनजीत कौर, बबीता पपनेजा ने फेरी में बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबिता पपनेजा ने नानकु तिन कै संगि साथि वडिआ सिउ किआ रीस, जिथै नीच समालीअनि तिथै नदरि तेरी बखसीसऔर त्रिभवणु खोजि ढंढोलिआ गुरमुखि खोजि निहालि, सतगुर मेलि मिलाइआ नानक सो प्रभ नालि एवं जलीआ सभि सिआणपा उठी चलिआ रोइ, नानक नामि विसारिऐ दरि गइआ किआ होइ जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।कामना की अरदास
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की.गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से मंगल कामना की अरदास की। फेरी के समापन पर सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि कल स्कूलों में छुट्टी होने से प्रभातफेरी में और अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल,सुरेश मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोडा,पंकज मिढ़ा,दिलीप सिंह,राकेश गिरधर,कुणाल चूचरा,कमल मुंजाल,जीतू काठपाल,कुलवंत सिंह,रमेश तेहरी,जितेश बेदी,दिनेश गाबा,हरविंदर सिंह,सूरज झंडई,विन्नी खत्री,पियूष मिढा,प्रथम मिढ़ा,राकेश घई,छोटू सिंह,हरीश तेहरी,तुषार गिरधर,गर्व खीरबाट,पीयूष तलेजा और भगवान थरेजा समेत अन्य शामिल थे।