चतरा शूटिंग क्लब दे रहा खिलाडियों को ट्रेनिंग


रांची (ब्यूरो) । चतरा शूटिंग क्लब पिछले एक दशक से झारखंड के खिलाडिय़ों को निशानेबाजी की ट्रेनिंग दे रहा है। यहां के ट्रेनर का मानना है कि बहुत जल्द यहां के खिलाड़ी भारत के लिए ओलिंपिक और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में खेलेंगे और देश के लिए मेडल लेकर आएंगे। वीएन वोला नेशनल स्किन केयर यहां के खिलाडिय़ों को स्पॉन्सरशिप भी प्रदान कर रहे है.रांची के गाड़ीखाना चौक के पास दो दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे झारखंड से कुल 150 निशानेबाज खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों को सम्मानित किया
चतरा राइफल क्लब राची के निदेशक नीतीश कुमार राणा ने मुख्य अतिथि सिटी एसपी राजकुमार मेहता और विशिष्ट अतिथि विनय कुमार, अजय और कुणाल सिंह के साथ फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान, सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मेडलिस्ट और क्वालीफाई करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया और उन्हें प्रेरित किया। क्लब के निदेशक नीतीश ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विगत एक दशक से चतरा राइफल क्लब झारखंड और अन्य राज्यों के निशानेबाजों को तराशने का कार्य कर रहा है। शूटिंग क्लब के अधिकारी कुणाल सिंह ने निशानेबाज खिलाडय़िों को मेडल और ट्रॉफी देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

Posted By: Inextlive